आज रविवार को लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक बबीता देवी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार मेला टांड़, मठ टोला, खत्री टोला ,घांसी टोला, केवट टोला आदर्श नगर एवं महावीर मंदिर पेटरवार पहुंची एवं पूजा में शामिल हुए एवं मत्था टेक कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की.
