कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार (बोकारो) के सभागार में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर 70 आदिवासी महिला - पुरुष किसानों के बीच सब्जी किट का वितरण शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ रूपा रानी, डॉ नंदना कुमारी, रश्मि कांडूलना ओर सुनील कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.
