कसमार प्रखंड अंतर्गत दाँतु पंचायत, ग्राम हँसलता के चरक पखना टोला निवासी सह विख्यात अमीन जीवन राम महतो का शव शुक्रवार की संध्या पेटरवार पहुंचा. जहां पर अमीन, किसान व व्यवसाईयों ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. साथ ही सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए नमन किए. विदित हो कि जीवन राम महतो गुरुवार को अपने निजी काम से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ कोठार में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव हँसलता ग्राम पहुँचने के क्रम में पेटरवार नया बस पड़ाव में क्षेत्र के विभिन्न सांगठनों के लोगों ने अंतिम दर्शन कर शोक व्यक्त किये. श्रद्धांजलि देने व शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व पंसस बैजनाथ महतो, हारून रसीद, चुन्नू महतो, न्यूम अंसारी, हेमंत सिंह, बलदेव महतो, पंकज कुमार जैन, प्रकाश कुमार, कैलाश महतो, शनीचर महतो, संचय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
