धनतेरस के अवसर पर आज शुक्रवार को पेटरवार बाजार टांड सहित आस-पास के दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. मौके पर कई लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी करने बाजार पहुंचे. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार ग्राम निवासी दयानिधि पाण्डेय ने अपनी पत्नी के लिए स्वर्ण आभूषण ख़रीदे. श्री पाण्डेय बताते हैं कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब सभी सामग्रीयों के मूल्य में वृद्धि हुई है. फिर भी बाजार में बढ़िया रौनक है, धनतेरस के अवसर पर काफी बिक्री हो रही है. लोगों के भावनाओं में खुशी व्याप्त है. एक माह पूर्व से ही धनतेरस की खरीददारी की अपने परिवार में चर्चा एवं तैयारी हो रही थी. इन्होंने पत्नी के कान में पहनने वाला स्वर्ण आभूषण कर्ण बाली स्वर्ण प्रभा ज्वेलर्स से ख़रीदा. पेटरवार बाटा मोड़, सोना पट्टी, बाजार टांड स्थित स्वर्ण प्रभा ज्वेलर्स के संचालक शंकर स्वर्णकार ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम बिक्री हुई है. बहुत ग्राहक दुकान पर पहुंचे पर सभी खरीददारी नहीं किये.
