पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मंच का संचालन दामोदर स्वरुप ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों ने चल रही योजनाओं योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी. बीस सूत्री सदस्य अनूप कुमार सेठी ने अंचल कर्मचारियों द्वारा काम में सुस्ती बरतने की बात कही. अजीत कुमार महतो ने पेटरवार के एक्सीडेंटल जॉन में रेडियम प्लेट व साइनिंग बोर्ड लगाने की मांग किया. सीओ अशोक राम ने कहा कि अंचल में शिकायत का मौका नहीं दूंगा. जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो ने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित हैं जिन पर करवाई की जाय. गागी हाट में अतिक्रमण का मामला उठाया. चिकित्सक समय पर अस्पताल में पहुँच कर सेवा दें. वन विभाग की मनमानी पर अंकुश लगे. बीस सूत्री अध्यक्ष श्री महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पूषा मरांडी, सदस्य अनूप कुमार सेठी, दिलीप कुमार मुर्मू, गोपिन कुमार मुर्मू सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
