भारत ज्ञान विज्ञान समिति बोकारो जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को पेटरवार में जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में की गयी. अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से विश्व के महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्म दिन 7 नवंबर से बोकारो में साइंसटिफिक टैंपर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वैज्ञानिक भावनाओं का विकास व समतामूलक समाज की रचना के लिए  इस अभियान के तहत ज्ञान विज्ञान समिति बोकारो की ओर से कई कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया. जिसमें  7 नवंबर को प्रेस वार्ता, 12 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व कार्यशाला, 14 को बाल दिवस, 15 को भगवान बिरसा मुंडा जयंती, 2 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी को लेकर विशाल जनसभा, 6 दिसंबर को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर गोष्ठी, 10 को मानव अधिकार दिवस, 22 को राष्ट्रीय गणित दिवस, 25 को क्रिसमस दिवस, 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस ओर 30 जनवरी को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शांति सभा का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, सागर प्रसाद महतो, रमेश मुंडा, सुनीता देवी, रुद्रा देवी, लक्ष्मी देवी, उषा देवी आदि उपस्थित थे.