पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन अंचल अधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में किया गया. गुरुगोष्ठी दो बैच में की गई. प्रथम बैच में पेटरवार, चरगी, ओरदाना, तेनुघाट, मायापुर और टकाहा तथा द्वितीय बैच में अंगवाली, चलकरी, बेहरा गोडा, चांदो, लावागढ़ा व खेतको संकुल में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ गुरु गोष्ठी की गई. गुरु गोष्ठी में शामिल विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराया.  प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने गुरु गोष्ठी के दौरान विद्यालय अनुदान, पोशाक वितरण आदि मद में व्यय की स्थिति, पीएफएमएस में अपलोड करने की स्थिति, विद्यालय स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण, पीटीएम, खेलो झारखंड आदि मद की व्यय राशि पीएफएमएस में अपलोड करने की स्थिति, एनसीईआरटी के द्वारा स्टेट एजुकेशन एचिवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन, प्रखंड स्तरीय सामाजिक ऑडिट, मतदाता पंजीयन फॉर्म 6 की अद्यतन स्थिति व प्रगति प्रतिवेदन, यू -डाइस प्लस 2023 का ऑन लाइन संधारण का प्रगति प्रतिवेदन, वार्षिक कार्य योजना और बजट 2024 -2025 का प्रपत्र संकुल साधनसेवी के पास जमा करने की स्थिति प्रयास, डाकघर में बच्चों का खाता खुलवाने, साप्ताहिक परीक्षा, प्रयास कार्यक्रम, बच्चों का नामांकन की स्थिति, मध्याहन भोजन योजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए बारी-बारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.  बैठक में बीपीओ इकबाल अतहर वारसी, लेखा पाल फिरोज आलम, एमडीएम ऑपरेटर कुमार कौशलेश, वार्डेन, बीआरपी, सीआरपी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.