झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से मिथिलेश करमाली मोबाइल वाणी के माधम से कहते हैं कि बीते रात गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बोलेरो की चोरी हो गई। यह बोलेरो पंकज मंडल की थी। उन्होंने चोरी होने की खबर थाना में दिया