पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सिद्धों कान्हु युवा खेल क्लब का गठन करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में पंचायत स्तर से चुनकर आए सिद्धों कान्हू क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.  विदित हो कि ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने और गांवों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सिद्धों कान्हु क्लब का गठन प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में किया जा चुका है. प्रखंड स्तरीय सिद्धों कान्हु कमिटी का गठन किया गया. जिसमे अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार हेंब्रम, उपाध्यक्ष विवेक कुमार तुरी और सचिव के रूप में कमलनाथ टुडू का चयन किया गया.  इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव तथा विभिन्न पंचायतों से आए सिद्धों कान्हु क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.