शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में शुरू से ही कसमार की धरती अग्रणी रही है. वहाँ के शिक्षविदों ने राजनीति को नजदीक से देखा है और निर्णय लिया कि झामुमो ही जन समस्याओं का समाधान कर सकती है- उक्त बातें पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कही. उन्होंने कहा कि कसमार के लोगों ने 2014 में आशीर्वाद दिया था पर राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार बनाया गया. अल्प समय में ही अपने अनुभव व कार्य क्षमता के बल पर लंबे समय से चली आ रही राजनीति की परिभाषा को बदलते हुए गोमिया विधान सभा में चतुर्दिक विकास का जो लकीर खिंचा हैं वह 70 सालों में नहीं हो पाया था. विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जिस आशा व उम्मीद के साथ पार्टी में आये हैं उस पर आपके सम्मान पर ठेस पहुंने नहीं देंगे.  समारोह की अध्यक्षता पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो एवं मंच का संचालन प्रकाश महतो ने किया. कार्यकर्ता मिलन समारोह को पूर्व विधायक बबीता देवी, केंद्रीय कमिटी के मंटु यादव, मनोहर मुर्मू, कसमार प्रखंड प्रमुख न्योती कुमारी डे आदि ने संबोधित किया. मौके पर कसमार प्रखंड के प्रमुख सहित दो दर्जन से अधिक कार्य कर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण  किया. जिन्हें फूल माला व पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर   राकेश सेठी, मंजू देवी, पुनम मरांडी, प्रिया देवी, ईश्वर रजक, उमेश कुमार दत्ता, नितायचंद्र दत्ता, अमन कुमार, लोकेश डे, राजेश डे, सत्यम प्रसाद, गुलाब चंद मांझी, गंगाधर महतो, शिवचरण महतो सहित कसमार, पेटरवार, जरिडीह व बोकारो के दर्जनों कार्य कर्ता शामिल थे.