आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक  पेटरवार बाजार टांड़ स्थित प्रभात होटल के परिसर में की गई. जिसकी अध्यक्षता सेंगेल झारखण्ड प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सेंगेल मांझी परगना मंडवा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मोहन मार्डी ने कहा कि बोकारो जिला अन्तर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगु बुरु पहाड़ पर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के अनुशंसा के बाद भारत सरकार द्वारा हाइडिल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण होना तय हुआ  है. सर्वे का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. लुगु बुरु के तलहटी पर बसे क‌ई गांव के लोग हाइडिल पावर प्रोजेक्ट निर्माण का विरोध पहले ही कर चुके हैं. लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरोम गढ़ कमिटी के अध्यक्ष एवं ललपनिया के स्थानीय मुखिया बबली सोरेन, जेएमएम  के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष  लुदू मांझी व अन्य की ओर से  रांची राजभवन जाकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर लुगु बुरु के धार्मिक धरोहर बचाने का गुहार लगाया है.उस ज्ञापन के जवाब में झारखंड सरकार ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि आदिवासियोंं के लुगु बुरु धार्मिक धरोहर का ख्याल रखा जाएगा. लुगु बुरु में हाइडिल पावर प्रोजेक्ट निर्माण के विरोध में आगामी 5 नवंबर को जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया है जो एक ढोंग मात्र है. इस दौरान बोकारो जोनल सेंगेल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय टुडू, कसमार प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष विशेश्वर मुर्मू, मनोज हेम्ब्रम,पवन बास्के गजेन्द्र बास्के, सोनाराम मुर्मू आदि मौजूद थे.