बाबा मांझी हड़ाम क्लब भंगाट दारिद की ओर से आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेहदा और  गोटेगढ़ा के बीच खेला गया. कोजरम में दोनों टीमों के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में सेहदा ने गोटे गढ़ा टीम को 3-2 के अंतर से पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में  क्रमशः 20 व 15 किलोग्राम मुर्गा दे कर प्रोत्साहित किया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सूरज देव कुमार, पंचायत समिति सदस्य जोधन भुईयां, वार्ड सदस्य  बैजनाथ सोरेन, सीताराम महतो, दिवाकर हेम्ब्रम, महावीर मांझी सहित टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.