श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति समिति पेटरवार तेनुचौक की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें करीब आठ हजार दर्शकों ने शामिल हो कर कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, उप प्रमुख सीमा देवी, पेटरवार मुखिया मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने रावण के पुतला पर रॉकेटनुमा तीर चला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके पूर्व समिति की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को पट्टा ओढ़ा कर व बेज लगा कर स्वागत किया गया. समिति के उपाध्यक्ष कौशर हाश्मी को विधायक ने शॉल ओढ़ा कर विशेष रूप से स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक छत्रु राम महतो ने संबोधित करते हुए कहा दुर्गा पूजा का त्योहार अधर्म पर धर्म का व असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक है. आयोजक समिति को बधाई देते हुए हजारों दर्शकों को दुर्गा पूजा की शुभकामनायें दीं. इस अवसर पर जम कर आतिशबाजी की गयी. सुरक्षा कर्मियों का कड़ा पहरा था. मौके पर विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधानसभा स्तर के विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी विनय कुमार, आयोजक समिति के संरक्षक अजय कुमार सिंह व मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष संजय कुमार महतो, उपाध्यक्ष कौशर हाश्मी, सचिव नागेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अमित रंजन व कैलाश महतो, श्रीधर महतो, संटू सिंह, धनु लाल महतो, चन्दन सिन्हा, जग देव महतो, निरंजन महतो, लालदेव महतो, भोला राम महतो, ललित कुमार उपाध्याय, रमेश मल्होत्रा, विनोद स्वर्णकार, सर्वोदय कुमार सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.