पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत भवन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति व समता उप समिति की ओर से समता आंदोलन के 30 वर्ष सफर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी की अध्यक्षता किया गया. गोमिया विधायक डॉ लंबोदार महतो ने कहा कि आधी आबादी का सम्यक विकास के लिए त्रिस्तरीय चुनाव में अवसर दिया गया. जिसके फलस्वरूप आज पंचायत में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद तक महिलायें पद पर आसीन हैं. महिलाएं शिक्षा व जागरूकता के क्षेत्र में आगे आवें. अब रोजगार के क्षेत्र में विशेष अवसर मिलेगा. भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा अब महिलाओं को हर क्षेत्र में प्रखरता के साथ आगे आने की आवश्यकता है. जिसके लिए महिलाओं को शिक्षित, जागरूक, निष्ठावन व सशक्त होना पड़ेगा. आगामी राज्य सम्मेलन पेटरवार में किया जायगा. जबकि 16 जिले में समता का सम्मलेन करेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा मिश्रा ने कहा कि पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ आज भी संघर्ष बकरार रखने की आवश्यकता है. महिला कमजोर है, सब काम नहीं कर सकती - इस मिथक को तोडना है. हम सबों को संकल्प लेना है कि काम करेंगे और यौन हिंसा व अन्य कुरीतियों के विरुद्ध लड़ेंगे. शिक्षा, समानता व शांति को हासिल करने का लक्ष्य है. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने महिलाओं को जागरूक हो कर आर्थिक विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए उतप्रेरित किया. मौके पर सदमा कला मुखिया साबित्री देवी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर, वैज्ञानिक जागरूकता उप समिति के डॉ डी के सेन व शमीष्ठा सरकार, जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, लक्ष्मी देवी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया. मंच का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने किया.मौके पर संस्था से जुडी दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
