पेटरवार प्रखंड के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने एक पत्र जारी कर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को राशन वितरण के समय कार्डधारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह कदम उठाया. पत्र में कहा गया कि सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राशन वितरण करने से पूर्व कार्ड धारियों से अंगूठा लगाते समय एक विहित प्रपत्र में प्रमाणपत्र प्राप्त करने के पश्चात ही कार्ड धारियों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करेंगे.
