पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत सचिवालय में दारीद पंचायत समन्वय समिति की एक बैठक मुखिया गोपाल मुंडा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में मात्र 21 लोग शामिल होने पर मुखिया की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि आगामी बैठक में संशोधित रिपोर्ट के साथ बैठक में निश्चित रूप से भाग ले अन्यथा इसकी शिकायत उपायुक्त बोकारो से की जाएगी. बैठक के दौरान कई प्रस्ताव लिए गए. लिए गए प्रस्तावों में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पंचायत में चल रहे सभी विद्यालयों में शौचालय एवं किचन शेड की मरम्मति करने, एन पी एस जारा कमार टोला में शौचालय निर्माण व हैंडवाश यूनिट का निर्माण, एन पी एस चरक पखना, एन पी एस जारा कमार टोला, एन पी एस खुटाहारा, एन पी एस रजक टोला एवं एन पी एस कोजरम में शिक्षकों की कमी बताई गई. पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्वीकृत पद के अनुसार शिक्षकों का पद स्थापना करने की बात कही गयी. विद्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में मिड डे मील , बच्चों की उपस्थिति, टीएलएम, टीएलई, प्रयास कार्यक्रम आदि का रिपोर्ट ले कर आवें. मुखिया ने सभी विभागों के हेड को अगली बैठक में संबंधित रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सचिव, सेविका मालती देवी, गीता देवी, सहिया बसंती देवी, शिक्षक प्रवीण दास गुरु, मदन रजवार, चंद्रकांत करमाली, वकील महतो, संतोष कुमार हेम्ब्रम, बिशु करमाली, कृषक मित्र शंकर प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.