पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत भवन में डिजिटल एंपावरमैंट फाउंडेशन के तत्वावधान में रिलायंस फाऊंडेशन, यूएसएड के सौजन्य से डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, विशिष्ट अतिथि सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता मुमताज अंसारी ने सेंटर संचालकों के बीच पांच मोबाइल व प्रिंटर का वितरण संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक डॉ महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि डीईफ विगत कई वर्षों से सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओ के आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ करते हुए आत्मनिर्भर बनाने कार्य कर रही हैं. इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को जो सेवाएं उपलब्ध कराए जा रही वह बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय पहल है. इस तरह के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सेंटर संचालक कारगर साबित होंगे. इस तरह से डिजिटल ऑनलाईन सभी प्रकार के फॉर्म भरने, पेंशन धारियों को पेंशन लेने के लिए कोसों दूर दूरी तय कर बैंक नहीं जाना पडेगा. जिला समन्वयक सुरेश राम व अंजर रजा ने कहा कि झारखंड में डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन 2014 ई से कई जिलों में डिजिटल सेवाएं एवं लिटरेसी की सेवाएं ग्रामीण स्तरों पर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कर डिजिटल साउंड लिट्रेट कर रही है. बोकारो जिला के पांच महिलाओं को डिजिटल टूल्स दिया गया. जिसमें चास प्रखंड की सुमित्रा बाला देवी, जारीडीह की बबीता सिंह पेटरवार की निराली बारा एवम रूमा कुमारी आदि शामिल है. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रलाद महतो , मुखिया निहारिका सुकृति, पेटर वार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता साधुचरण गोप, मुमताज अंसारी, निशा कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर संटू सिंह. रितेश सिन्हा, चन्दन सिन्हा, सतेन्द्र कुमार, सुदामा महतो , बसंत बिहारी महतो, शैरून निशा पुनम कुमारी, शुशीला देवी , सबिता , माधुरी देवी , रूपा देवी , ऊमा देवी ,सहित कई उपस्थित थे.
