पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार को मोटिया मजदूरों की एक बैठक पंचानन महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 50 किलो वजन का बोरा का लोडिंग -अनलोडिंग चार्ज 3 के जगह 15 रुपये का भुगतान करना होगा. उल्लेखनीय है कि 3 रुपये का जो दर पंद्रह -बीस साल पुराना है इस बीच में महंगाई की जो बढ़ोतरी हुई है उसके अनुरूप सरकार द्वारा बोरा की लोडिंग अनलोडिंग का नया रेट निर्धारित किया गया. कम से कम 3 रुपये की जगह पर 15 रुपये होना आवश्यक है. उपयुक्त निर्णय मोटिया मजदूरों ने सर्वसम्मति लिया और दुर्गा पूजा के बाद मोटिया मजदूर इस नए रेट को लागू करने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए झारखण्ड आंदोलन कारी इफ़्तेख़ार महमूद, पंचानन महतो आदि ने मजदूरों के हक़ अधिकार की प्राप्ति के लिये संगठित हो कर संघर्ष करने पर बल दिया. बैठक में पेटरवार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, बुंडू मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, महेन्द्र मुंडा, चूमन महतो, उमचरण रजवार सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
