जंगली हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए बालेश्वर साव के आश्रित को गुरुवार की देर संध्या 6 बजे गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया. मुआवजा राशि के रूप में मृतक के पुत्र ज्योति लाल स्वर्णकार को 3 लाख 75 हजार रूपये का चेक वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया. विदित हो कि विगत 28 अप्रैल 2023 को प्रखंड के गागा जंगल में पशुओं के लिए चारा लाने गए गागा निवासी बालेश्वर साव को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था. घटना के समय ही वन विभाग की ओर से मृतक का अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रूपये प्रदान किया गया था. इस अवसर पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, मुमताज अंसारी, श्रीधर महतो, ओमप्रकाश सहगल, संटू सिंह, लालदेव महतो, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, धनंजय स्वर्णकार, देवनाथ महतो, भोला प्रसाद, पिंटू महतो सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.