झारखंड जल छाजन योजना के अंतर्गत समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत काटम कुलही गांव में दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुभारंभ किया गया. इस कृषि प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के प्रायोजक कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की ओर से काटम कुल्ही में वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार और वैज्ञानिक डॉ आदर्श श्रीवास्तव ने कृषि विषय पर महिला- पुरुष किसानों को प्रशिक्षण दिया. दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन किसानों को कृषि कार्य करने की वैज्ञानिक विधि बताई गई. कृषि कार्य में रासायनिक खाद के बदले घर में तैयार किया गया केंचुआ खाद का उपयोग करने की सलाह दी गई. वैज्ञानिकों ने केंचुआ खाद बनाने की विधि भी किसानों को बताया और कहा कि केंचुआ खाद बनाने में न्यूनतम लागत व शारीरिक मेहनत लगती है. प्रशिक्षण शिविर के दौरान वैज्ञानिक डॉ नंदना कुमारी, डॉ रूपा रानी व डॉ रश्मि कंडुलना सहित महिला पुरुष किसान उपस्थित थे.
