पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर कार्यशाला का आयोजन बीडीओ संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र के बीएलई सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक के रूप में प्रवीण कुमार ने पंचायतों का समग्र विकास एवं पंचायत विकास सूचकांक के विषय पर विस्तार से बताया. बीडीओ श्री महतो ने कार्यशाला में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव आपस में समन्वय स्थापित कर पंचायतों का सतत विकास करने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायतों के सर्वांगीण विकास में ही प्रखंड व देश का समुचित विकास निहित है. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दामोदर स्वरूप सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत सचिव उपस्थित थे.
