प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के मैदान में कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा की ओर से शनिवार को करम परब महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, संयुक्त बिहार के पूर्व वित्त मंत्री छत्रु राम महतो, पूर्व विधायक बबीता देवी, केबीसीए पेटरवार के अध्यक्ष अखिलेश्वर केशरिआर, कृष्णा महतो, महादेव डूंगरीआर, शंकर महतो सहित झूमर दल की ओर से पूजा पाठ व आखड़ा वंदना कर संयुक्त रूप से किया गया. इसके पूर्व सैकड़ों महिला-पुरुष ढोल मांदर, नगाड़ा के तर्ज पर करम गीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल से एक जुलुस निकला गया. जुलुस पेटरवार -बोकारो पथ पर प्रखंड कार्यालय के निकट तक पहुंच कर वापस कार्यक्रम स्थल पर आया. जहाँ पर झुमर दल सहित महिलाओं द्वारा जम का करम परब गीत, गहदम झूमर व पांता नाच किया गया. इन गाँवों के झुमर दल :- पेटरवार प्रखंड के जाराडीह, ओसाम, चंद्रपुरा, झिरके, टकाहा, सदमाकला, अम्बाडीह, कसमार प्रखंड के दुर्गापुर, डुंडाडीह, परसा टांड, गोला प्रखंड के पतरातू, सारला, सावना जारा आदि झूमर दल व करमयती महिला दल की ओर से गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की सफलता में केबीसीए के सभी समाज कमिया लोगों का
