मोहर्रम के चालीसवाँ के शुभ अवसर पर प्रखंड के सदमाकला गांव में गुरुवार को शानदार लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मगनपुर, पिरि, जुलसरा, जांगी, पेटरवार सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकरk खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरष्ट्रीय मानव अधिकार संघटन प्रदेश अध्यक्ष सलीम रजा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम व भाईचारगी को बल मिलता है. इस सफल आयोजन के लिए कमिटी के सदस्य बधाई के पात्र है. मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, समीर आलम, सदमाकला मुखिया सावित्री देवी, लालदेव महतो, मो.शाहिद, मो.सादिर, ताहिर, सोनू, शमशेर सहित हुसैनी सेना के सदस्य उपस्थित थे.
