लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार के प्रांगण में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा ने इन दोनों महापुरुषों की जीवनी एवं कृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्वच्छता पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि आज हमें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के नक्शे कदम पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर लीला जानकी सेवा सदन  की अध्यक्षा नीलम बक्शी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर प्रसाद  शिक्षक अभिषेक कुमार खन्ना, सुनील दास गुरु, अनीता प्रसाद नायक, नीरा सहगल, मुकेश कुमार, उज्जवल चक्रवर्ती, प्रिया जायसवाल, विकास प्रसाद, शिवचरण महतो, अभिषेक कुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे.