भारत माला फेज टू वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए शनिवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पचांयत सचिवालय में रैयतों का एक शिविर लगाया गया. शिविर की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो ने की. शिविर में कसमार अंचल के सीआई सह हल्का कर्मचारी जॉर्ज मालतो, एनएचएआई के अधिकारी राजकिशोर ने रैयतों को भूमि अधिग्रहण के नियम एवं रैयतों द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि बरईकला रवेन्यु गाँव के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किये जाने वाले रैयतों को भू अर्जन कार्यालय बोकारो की ओर से नोटिस पूर्व में ही दिया जा चूका है. उसके अनुसार रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि स्वामित्व का कागजात, सत्यापित वंशावली, शपथ पत्र, एलपीसी, बैंक पासबुक, पैन कार्ड की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सहम्मतिपत्र आदि कागजात संलग्न करते हुए भू -अर्जन पदाधिकारी बोकारो के नाम पर आवेदन जमा करना है. रैयतों ने अंचल निरीक्षक व एनएचएआई के अधिकारी के समक्ष कई समस्याएँ रखी जिसकी एक -एक कर जानकारी दी गयी. कुछ रैयतों ने दिए गए सुचना पत्र पर एवं भू अधिग्रहण एवज में दिए जाने वाले मुआवजा दर पर आपत्ति जताया और कहा कि जमीन की महत्ता को देखते  हुए मुआवजा का दर बढ़ाया जाय. मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, साधु चरण सिन्हा, भुवने श्वर महतो, कन्हाई राम महतो, केदार नाथ महतो, तुलसी दास मुर्मू, सुमन कुमार महतो, धनेश्वर महतो, चंडीचरण महतो, जगेश्वर प्रसाद महतो, अनंत कुमार सिन्हा, विशेश्वर महतो, कमल महतो, एनएचएआई के अन्य अधिकारी सहित दर्जनों रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.