पेटरवार. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व डीएफओ रजनीश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को पुलिस के सशस्त्र बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि बोकारो दौरा के दौरान कुछ देर के लिए वन विभाग के अतिथिशाला में रुके थे. मुख्य अतिथि के साथ मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय-सह- संरक्षक-प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा न्यायमूर्ति एस. चन्द्रशेखर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रभारी न्यायाधीश न्यायिक अकादमी, झारखंड न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद सहित अन्य न्यायाधीश साथ चल रहे थे. सभी ने पेटरवार वन परिसर में मोहोगिनी पौधों का रोपण किया. मौके पर उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, यातायात डीएसपी पूनम मिंज, नव पदस्थापित बेरमो के एसडीएम शैलेश कुमार, एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
