पेटरवार. यह राज्य सरकार चुनाव में जनता को गुमराह व लोक लुभावन वादा किये कि हमारी सरकार बनाइये हम खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करेंगे. काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती है- उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांची से मधुबन जाने के क्रम में पेटरवार तेनुचौक पर स्थित समाधान कार्यालय में पत्रकारों से बातचित के क्रम में शनिवार को कही. पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय नीति को प्राथमिकता देते हुए तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नौकरियों में विभिन्न पदों पर बहाली किया. वर्तमान सरकार ने जो नीति बनायी उससे यहां के युवक-युवतियों के हक मारने का काम कर रही है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, सुधीर कुमार सिन्हा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, शांतिलाल जैन, धीरज साहू, संतोष साहू, प्रदीप नायक, अमित महतो सहित दर्जनों भाजपा कार्य कर्ता उपस्थित थे.