पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत को मॉडल के रूप में विकसित करने को ले कर रविवार को सदमाकला सदमाकला पंचायत सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें केरल (किला ) से आये तीन सदस्यीय टीम के प्रतिनिधि सुमैना एसके, पंचायत राज विभाग के सलाह कार धीरज कुमार महतो व पंचायत सचिव लखी राम बेदिया ने बताया कि झारखण्ड राज्य के कुल 26 पंचायत जिसमें बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत (कुल तीन) पंचायत पेटरवार, बुंडू व सदमाकला पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयनित किया गया है. जिसके तहत इन पंचायतों को केरल के तर्ज पर मॉडल के रूप में विकसित कर आत्म निर्भर बनाया जायगा. केरला इंस्टिचयूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (किला )झारखण्ड सरकार को तकनिकी सहायता मुहैया कराएगा. इसी क्रम में सदमाकला पंचायत अंतर्गत स्थित सभी विद्यालय, स्वास्थ्यकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, पंचायत भवन सहित सेवाओं से संबंधित अन्य संस्थानों की अद्यतन जानकारी ली गयी. मौके पर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव सुदीप झा, जानज्योति संस्था के जीबराइल अंसारी व अनिल कुमार, सदमा कला पंचायत के स्कूल टीचर, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित अन्य संस्थान के सदस्य उपस्थित थे. बाद में केरल की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलनी, गर्ल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण कर जानकारी हासिल की.
