पेटरवार. लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम, पेटरवार के प्रांगण में प्रार्थना सभा के समय इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदीप्त करने वाले इस विद्यालय के संस्थापक, पूर्व चेयरमैन तथा महान समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद बक्शी की 13 वीं पुण्य तिथि श्रध्दा भाव से मनायी गयी. इस अवसर पर स्व. बक्शीजी के सुपौत्र तथा विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने अपने दादा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि समर्पित की. साथ ही इन्होंने कहा कि हमें इनके सपनों को साकार करना है तथा शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट बनाना हमारा लक्ष्य है. यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर प्राचार्य अमर प्रसाद, सुनील दास गुरू, कृष्ण कुमार प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अनंत कुमार सिन्हा, शिव शंकर शर्मा, अभिषेक खन्ना, अभिषेक गुप्ता, रुपेश कुमार, नितेश कुमार, रुकेश, आकाश, उज्जवल चक्रवर्ती, अनिता प्रसाद, नीरा सहगल, कृतिका, कुंती, मोमिता, रानी, संगीता, भानुप्रिया, सुनीता सहित अन्य सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ तथा छात्र-छात्राओं ने उनके तस्वीर पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
