पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कोह पंचायत के मुखिया राजेन्द्र रजवार ने की. कार्यशाला में कोह पंचायत के महिला व पुरुष किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी लुटवरण महतो ने कृषकों को खरीफ फसल के लिए वैज्ञानिक पद्धति से मडुआ की खेती करने पर बल दिया. कृषि विभाग के अधिकारी ने कृषकों को मडुआ की खेती करने के कई उपाय भी सुझाये. कहा कि मडुआ एक औषधीय फसल है जिसमे डायबिटीज और हर्ट डिजिज के लिए विशेष लाभदायक है. यह भी कहा कि मडुआ की खेती महज 20 सेंटीमीटर बारिश में भी संभव है और इसका बाजार समर्थन मूल्य 38 रुपये किलो है जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. कार्यशाला के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना और बागवानी योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया. कार्यशाला के दौरान जिप सदस्य प्रहलाद महतो, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, कृषक मित्र सुगन चंद महतो सहित अन्य लोगो ने खरीफ कार्यशाला पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, एटीएम रवि कुमार, पैक्स अध्यक्ष, कृषक मित्र व किसान उपस्थित थे.
