पेटरवार. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और सहयोगिनी बहादुरपुर की ओर से पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा गांव में मंगलवार वार को समूह की महिलाओं के साथ जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहयोगिनी की फील्ड मोबिलाइजर मंजू देवी ने कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले के 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही बाल यौन हिंसा और बाल श्रम के खिलाफ भी सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण लड़कियां जल्द ही मां बन जाती हैं और मां व बच्चे दोनों को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है. लड़कियाँ आगे पढ़ और बढ़ नहीं पा रही हैं. हमें मिलकर इसे रोकना होगा. विकसित भारत के लिए बाल विवाह एक अभिशाप है जो समाज को खोखला कर रही है. कहा कि बाल विवाह जैसे कुरीति को सभी के सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए कानून भी बनाया गया है. बाल विवाह में शामिल होने वाले सभी लोग जेल जा सकते हैं और उस पर जुर्माना भी लग सकता है. लड़का का 21 वर्ष व लड़की का 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही विवाह करने का कानून है. इसके लिए लोगों को संगठित होकर संकल्प लेने की आवश्यकता है. मौके पर महिला समूह की महिलाएं शीला देवी, किरण देवी,सोनी कुमारी,गीता देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.
