हजारों रुपये मूल्य के समानों की हुई चोरी पेटरवार. पेटरवार न्यू बस स्टैंड में स्थिति सूरज ऑटो इलेक्ट्रिक दुकान सांख्या 10 में मंगलवार की रात्रि में हजारों रुपैये मूल्य के सामानो की चोरी हो गयी. इस सन्दर्भ में दुकान संचालक ने पेटरवार थाने में लिखित आवेदन दिया है. दुकान संचालक पेटरवार थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा ग्राम निवासी नरेन्द्र महतो ने बताया कि मंगलवार की रात्रि साढ़े आठ बजे दुकान लगा कर घर चले गए. आज बुधवार को ज़ब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा का लॉक तोड़ा हुआ है अंदर देखने पर पता चला कि सेल्फ डायनेमो, बैटरी सहित अन्य समानों की चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर लिया गया है. बताया कि अज्ञात चोरो द्वारा 70 -80 हजार रुपैये मूल्य के सामानो की चोरी कर ली गयी. आस -पास में चोरी गए समानों की खोज बिन की परन्तु नहीं मिला.
