पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत की मुखिया निहारीका सुकृति के द्वारा गुरुवार को अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पहुंचकर सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत साड़ी, धोती व लूंगी का वितरण लाभुकों के बीच किया. मौके पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुहागवती देवी, नागेश प्रसाद, विजय साव, कल्याणी देवी वास्ते बबली साव सहित सोमेश प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद व लाभुक उपस्थित थे.
