पेटरवार. झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को रांची से दुमका यात्रा के क्रम में कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए. जहां बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीडीसी कीर्तीश्री ने बुके दे कर स्वागत किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सर्जेन्ट मेजर अजित कुमार झा के नेतृत्व में महिला सशस्त्र बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.  मौके पर जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.