पेटरवार. पेटरवार पुलिस ने प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत चंद्रपुरा जंगल से पेड़ से लटकती हुई करीब 23 वर्षीया युवती का शव सोमवार को बरामद की. शव का शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया है. जंगल में शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन किसी ने इसकी शिनाख्त नही की. पुलिस ने कहा कि शव को बीजीएच के शीत गृह में शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
