चुनाव के मद्दे नजर पेटरवार में चेक नाका बना कर वाहनों की जाँच शुरू बोकारो जिला अंतर्गत डुमरी विधानसभा क्षेत्र संख्या 33 में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के पेटरवार में विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच के लिए वन विभाग के पास चेकनाका बना कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया गया है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की ओर से सभी छोटे- बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी सघन जाँच की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर गोमिया के सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व बेरमो के सहायक निर्वाचक निबंधन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने वन विभाग पेटरवार के निकट चेकनाका का निर्माण कर बोकारो जिले में प्रवेश करने वाली हर छोटी- बड़ी वाहनों का जांच करना शुरू कर दिया है. जांच के दौरान पेटरवार के थाना प्रभारी विनय कुमार अपने पुलिस बल के जवानों के साथ चेकनाका पर सक्रिय देखा गया. जांच के दौरान किसी भी वाहन में आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने की सूचना नही है.  इस मौके पर प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे.