पेटरवार. प्रखंड के पतकी पंचायत अंतर्गत ढेकी टांड में मंगलवार को वन अधिकार कानून 2006 के तहत ग्राम सभा की गई. जिसकी अध्यक्षता सरोधर मांझी ने की. ग्राम सभा के दौरान गांव के वन क्षेत्र के सिमाना में ग्राम सभा के द्वारा अधिसूचना का साइन बोर्ड सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में गाड़ा गया. प्रखंड प्रभारी आशा हांसदा ने कहा कि ग्राम सभा के अनुमति के वगैर इस जंगल में आग लगाना, पेड़ काटना, वन्य जीवों व जैव विविधता को नुकसान पहुंचाना सख्त मना है. कहा कि अगर ऐसा करते हुए लोग पकड़ें जाएंगे तो ग्राम सभा की ओर से उसे दंडित किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर काफी संख्या में वन क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीण शामिल थे.
