पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में चंद्रयान 3 की सफलताको ले कर बुधवार को पूजा- अर्चना की गई. इस अवसर पर विशेश्वर धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजीत लोहानी ने कहा कि  चंद्रयान-3  की सफलता पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा. सचिव पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पूरा देश खुशी से झूम उठा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा. चंद्रयान 3 को चांद में तिरंगा लहराएगा। इसी को लेकर बुधवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई. मौके पर विवेक कुमार सिन्हा, अंकित कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, सुमित श्रीवास्तव, विकास कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.