पेटरवार. करम परब जडुआहि पेटरवार में आयोजित करने को ले कर अखिलेश्वर केशरिआर के पेटरवार स्थित आवास में कुड़मालि भखिचारि आखड़ा की एक बैठक शुक्रवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता भुनेश्वर हिन्दइआर ने की. मंच का संचालन कृष्णा टिडूआर ने किया. बैठक का आरंभ वंदना कर किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 सितम्बर को पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में केबीसीए की ओर से करम जडुवाही कार्यक्रम का आयोजन वृहद रूप से किया जायगा. कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए वक्ताओं ने अपना -अपना प्रस्ताव दिए. तैयारी समिति का गठन किया गया.  उसके बाद मुख्य रूप से उपस्थित कुड़माली के इतिहासवेता दीपक पुनरिआर ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए युवकों को कार्य भार देते हुए जवाब देही सौंपा. मौके पर अखिलेश्वर केशरिआर, प्रहलाद हिन्दइआर, दुर्गा चरण काडूआर, अखिलेश्वर महतो, बेनीलाल, रामु, राजू कुमार, उमेश, नन्दलाल, ठाकुरदास, अरबिंद, मिथलेश, देव कुमार, पिंटू कुमार, गोपाल, अर्जुन, रंजीत कुमार, मनसु, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.