सड़क हादसा में मृत पेटरवार थाना अंतर्गत चरगी गांव निवासी स्व राजेश महतो के पुत्र धनंजय कुमार महतो (22 वर्ष) का शव रामगढ से पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को जैसे ही गांव में पहुंचा. वैसे ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. एकलौता कमाऊ पुत्र का शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. चरगी गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया. अपने एकलौते कमाऊ पुत्र की लाश को देखकर विधवा मां कुंती देवी और पत्नी आरती देवी बार- बार बेहोश हो जा रही थी. बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की रात्रि में एक बाइक पर सवार होकर हजारीबाग जिला के तापिन से अपना घर चरगी आ रहा था कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर के पास रात्रि साढ़े 8 बजे एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी. मृतक का अंतिम संस्कार चरगी ग्राम स्थित अम्बागढ़ा श्मशान घाट पर शनिवार को कर दिया गया.