लूट, झूठ,भ्रष्टाचार और विज्ञापन पर सवार हेमंत सरकार को अब गद्दी छोड़ देना चाहिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार के खिलाफ जो जमीन खरीद- बिक्री की डीड के मामले को मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया है वह बिल्कुल एक अपराधिक मामले की पुष्टि करता है -उक्त बातें आदिवासी सेंगल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने शनिवार शाम को पेटरवार मेन रोड स्थित प्रभात होटल एंड रेस्टुरेंट में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा. कहा उसमें सोरेन परिवार ने अपना नाम, पिता का नाम और स्थान आदि का नाम बदलकर दर्जनों डिड बनाए हैं. ऐसी स्थिति में एक भ्रष्ट और फ्रॉड करने वाले परिवार द्वारा संचालित सरकार यदि जनता और जनतंत्र पर जबरन काबिज रहती है तो यह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रहित के खिलाफ होगा. आदिवासी सेंगेल अभियान इसका विरोध करती है और मांग करती है कि इस मामले पर जांच व अविलंब कार्रवाई हो अन्यथा आदिवासी सेंगेल अभियान जनहित में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य हो सकती है. मौके पर केंद्रीय संयोजक सुमित्रा मुर्मू, प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, रामकुमार मुर्मू, ललिता सोरेन, उलेश्वरी हेमब्रम, संतोष मुर्मू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
