सावन मास की अंतिम सोमवारी पर पेटरवार के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया. ब्लॉक कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर, खत्री मुहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, थाना के निकट गंगेश्वर महादेव मंदिर, मेलाटांड के निकट बुढ़वा महादेव मंदिर, टाकाहा शिवमंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वही दूसरी ओर सावन माह की अंतिम सोमवारी पर पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं की ओर से कलश यात्रा में रजरप्पा से जल उठाकर आने के क्रम में पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय के निकट सैंकड़ों श्रद्धालुओं के बीच फल, शरबत एवं बिस्किट आदि का वितरण किया. उन्होंने सभी को अनुष्ठान की शुभकामनाएं दी. बबीता देवी ने कहा कि सावन माह में अंतिम सोमवारी का खास महत्व होता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होने एवं श्रद्धालुओं की सेवा से मन को असीम शांति व आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. इसी कड़ी में नवयुवक कांवरियां संघ उतासारा की ओर से एक कांवड़ यात्रा निकाली गई जो रजरप्पा से जल लेकर पैदल उतासारा पहुंचे और जलाभिषेक किया गया.
