भारतीय उपग्रह अनुसंधान संस्थान (इसरो) के वरिष्ठ तकनिकी सहायक शिवशंकर बेसरा का पेटरवार में आदिवासी समाज की ओर से मंगलवार को पुष्पगुच्छ  व चंद्रयान 3 का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. वे बेंगलोर से चल कर बोकारो जिला अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के बेलडीह स्थित भूटकाटांड जाने के क्रम में कुछ देर के लिये पेटरवार तेनु चौक में रुके थे. जहाँ पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया. इसरो के तकनिकी सहायक श्री बेसरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र से बहुत सारे लोग भागीदारी लेंगे तो आनंद और गौरव की अनुभूति होगी. कहा कि अपने काम को निरंतर तब तक करते रहें जबतक सफलता नहीं मिल जाती है. इन्होने कहा कि चंद्रयान 3 के पूर्व भी 1 और 2 में भी काम किया था. आज जो सफलता मिली है यह एक अथक प्रयास का फल है. कोई भी व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए. सफलता किसी भी क्षण मिल सकती है, आवश्यकता है कि सही रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहें. यह सफलता पुरे देश की सफलता है. यह गौरव का क्षण भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, महानन्द मुर्मू, महेश्वर मुर्मू, हरिनारायण बेसरा, रमेश मुर्मू, बीरेंद्र किस्कू, राजू मुंडा संतोष हांसदा, अनिल मुर्मू, वकील मुर्मू, सुधीर बेसरा, राजेश किस्कू, विशेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे.