ओम स्पोर्टिंग क्लब खुटा बाबा की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मैच में तेनुघाट फुटबॉल क्लब ने बरकीटांड फुटबॉल क्लब को 2- 0 से पराजित कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व दोनों टीमो के बीच प्रखंड के ओरदाना पंचायत के खुटा बाबा के निकट खेल मैदान में आयोजित इस फाइनल टूर्नामेंट का आरम्भ मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मार कर किया. इस टूर्नामेंट में विजेता तेनुघाट क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार रुपये, उप विजेता टीम बरकीटांड को पांच हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहे खुटा बाबा टीम को तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाबचंद मांझी ने सम्मानित किया. टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष संतोष सोरेन ने बताया कि यहां आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्र के कुल 12 टीमों ने भाग लिया. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, उप मुखिया युगल किशोर भोक्ता, कमिटी के अध्यक्ष संतोष सोरेन, सचिव विराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष दिलीप मुर्मू, सदस्य सहदेव हेंब्रम, गंगाधर महतो, राजेश महतो सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
