पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद गांव में ग्रामीणों ने करीब सात फीट का एक अजगर सांप पकड़ा. ग्राम पंचायत सदस्य बैजनाथ सोरेन ने इसकी सूचना पेटरवार वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के पेटरवार स्थित कार्यालय में ले आये. बाद में वनरक्षी भगवान दास हेम्ब्रम ने बताया कि पकड़े गए अजगर का वजन करीब 20 किलोग्राम था जिसे चरगी घाटी स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है.