पेटरवार चौक में स्थित पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक सह मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो एवं कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने संयुक्त रूप से शुद्ध पेयजल एव मैंगो जूस प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पेयजल का उपयोग जरुरी है. मौके पर विशेश्वर इंटरप्राइजेज के संचालक विशेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो, भाजपा नेता शांतिलाल जैन, संजय स्वर्णकार, निर्मल स्वर्णकार, पूषन महतो, राकेश सेठी, धनेश्वर महतो, शोमा देवी, सनातन महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
