पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व कर्मियों के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के सहायक निर्वाचक निबंधन सह बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के ऑफ लाइन सर्वे का सभागार में बैठकर ऑन लाइन इंट्री कराया गया. बीएलओ की ओर से ऑन लाइन इंट्री का कार्य काफी मंद गति से किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की.इसके पूर्व ही ऑन लाइन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. निर्देश देने के बावजूद कार्य में तेजी नही लाने पर शुक्रवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को सभागार में बैठाकर ऑन लाइन इंट्री कराया गया. गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 13 पंचायतों के 65 मतदान केंद्र और बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 10 पंचायतों के 54 मतदान केंद्रों के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व कर्मी की उपस्थिति में ऑन लाइन कार्य कराया गया. इस कार्य को संपादित कराने में पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव, सांख्यिकी पदाधिकारी दामोदर स्वरूप, सभी पंचायत सचिव, जन सेवक, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे.
