पेटरवार प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को अलग-अलग समारोह आयोजित कर शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया. मौके पर शिक्षकों को उपहार दे कर छात्र -छात्राओं की ओर से सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने डॉ राधा कृष्णन की जीवनी व कृति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए गुरु -शिष्य के आदर्श व्यवहार को बरकरार रखने का सन्देश दिया. छात्र -छात्राओं ने भी गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला.
