लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार में मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर लीला जानकी सेवा सदन की अध्यक्ष नीलम बक्शी, स्कूल के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य अमर प्रसाद, सुनील दास गुरु, कृष्ण कुमार प्रसाद , नीरा सहगल, अनीता प्रसाद सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. निदेशक श्री सिन्हा ने राधाकृष्णन जी को महान दार्शनिक, शिक्षाविद् वह राजनेता बताते हुए उनकी जीवनी एवं कृति पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. गुरु की महिमा को सर्वोपरि बताया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को सुसज्जित करते हुए सभी गुरुजनों को प्रणाम करते हुए उपहार दे कर सम्मानित भी किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका, छात्र - छात्रायें सहित शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
