जल जमाव से लोग परेशान -: इधर बारिश होने पर पेटरवार की कई सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. जहां-तहां सड़कों पर पानी जमने से आने -जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट कॉम्पलेक्स में दुकानदारों सहित ग्राहकों को हुए जल जमाव से जूझना पड़ रहा है. एन एच 23 पेटरवार -बोकारो पथ से मार्केट कॉम्पलेक्स घुसने वाले पथ पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यह समस्या क्रॉनिक बन गया है. ज़ब भी बारिश होगी जल जमाव से लोगों को जूझना तय है. इस जल जमाव के निदान के लिए जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी अक्षम साबित हो रहे है. पेटरवार फोटो - जल जमाव से मार्केट कॉम्पलेक्स के सड़क की स्थिति